¡Sorpréndeme!

Indigo का विमान रनवे से फिसला,Assam के Jorhat से Kolkata जा रही थी फ्लाइट | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-07-29 90 Dailymotion

इन दिनों हवाई यात्रा करने वालों की चिंताएं बढ़ने लगी है, क्योंकि आए दिन विमानों में तकनीकी खराबियां सामने आ रही हैं, पिछले कई दिनों से तकनीकी खराबी के चलते कई कंपनियों के विमानों की एमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) हो चुकी है, अब ताजा मामला इंडिगा फ्लाइट (Indigo Flight) को लेकर सामने आया है। असम (Assam) के जोरहाट (Jorhat) से कोलकाता (Kolkata) जाने वाली इंडिगो फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ के दौरान फिसल गई। खास बात यह है कि विमान का पहिया दलदल या कीचड़ में जा फंसा।

#IndigoFlight #Assam #Kolkata